उत्तराखंड: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, गिरफ्तार

काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र काशीपुर निवासी युवती ने एक युवक पर धर्म छुपाकर शादी का झांसा देने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जानकारी के मुताबिक, आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब छह माह पूर्व वह अपनी नानी के घर एक शादी समारोह में गई थी। वहां उसकी मुलाकात सोनू नाम के युवक से हुई। इस दौरान दोनों में बातचीत हुई और प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म भी किया। कुछ महीने बाद युवक ने बताया कि उसका नाम सोनू नहीं बल्कि भूरा पुत्र इदरीश निवासी गोधन दलपतपुर जिला मुरादाबाद है। जिसके बाद युवती ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया।

लोगों ने किया पुलिस के हवाले

7 नवंबर को युवती खरीदारी कर घर आ रही थी तभी वहां भूरा आ धमका। भूरा ने युवती को जबरदस्ती अपनी बाइक में बैठा लिया और अपने साथ ले जाने लगा‌। युवती ने चिल्लाकर लोगों से मदद मांगी जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मिलकर युवक को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।