1,335 total views, 2 views today
देहरादून हाईवे पर सड़क पार कर रहे एक युवक को बाइक सवार युवक ने टक्कर मारी दी। जिसके बाद बाइक सवार युवक अपना नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक से टक्कर होने से घायल युवक को अस्पताल में भेजा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया है।
बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि नियंत्रण नहीं रख पाया चालक
जानकारी के मुताबिक गुलबहार निवासी खुब्बनपुर सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने गुलबहार को टक्कर मार दी। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं कर सका और इसके बाद बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुलबहार को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक युवक के शव को कब्जे में ले लिया। बाइक सवार युवक की पहचान तहसीन निवासी चौल्ली शहाबुद्दीनपुर थाना भगवानपुर रुड़की के रूप में हुई है। तहसीन क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करता था। चौल्ली गांव में वह किराये के मकान में रहता था। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
More Stories
उत्तराखंड कोविड अपडेट : जानें आज कितने मिले नए संक्रमित
उत्तराखंड: पूर्व कर्मचारी ने कारोबारी से की 20 लाख रुपये की मांग,जानें पूरा मामला
अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर दृश्यकला संकाय के सभागार में व्याख्यानमाला का हुआ आयोजन