उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित चिड़ियाघर में शेर और अन्य जीवों की मौत के बाद मुरादाबाद में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी है।
बर्ड फ्लू को लेकर बढ़ी सतर्कता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी क्रम में उत्तराखंड में भी देहरादून में पशुपालन विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। साथ ही पशु चिकित्सकों को संदेह होने पर ब्लड सैंपलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जिले में मुर्गी फार्मों की निगरानी भी की जा रही है। दून में 30 बड़े पशु चिकित्सालय और करीब 50 छोटी डिस्पेंसरी को एडवाइजरी जारी की गई है। पशु चिकित्सकों से कहा गया है कि संदेह होने पर ब्लड सैंपलिंग करें और ऋषिकेश प्रयोगशाला भेजें। हालांकि, जिले में अभी बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन सतर्कता बढ़ा दी गई है।