उत्तराखंड: 11 सदस्यीय पर्वतारोही दल के दो और सदस्यों के शव बरामद, 2 अभी भी लापता

उत्तराखंड: उत्तरकाशी जिले में हर्सिल के रास्ते चितकुल जाने के दौरान लापता हुए 11 सदस्यीय पर्वतारोही टीम के 2 और सदस्यों के शव शनिवार को हिमाचल प्रदेश की सीमा के पास आईटीबीपी ने बरामद कर लिए हैं।

शनिवार को बचाव अभियान शुरू होने पर निकाले जा सके शव

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि शव शुक्रवार को दिख गए थे और शनिवार को बचाव अभियान फिर शुरू होने पर उन्हें बरामद किया जा सका।दोनों शव लमखागा दर्रे के पास मिले और उन्हें सांगला लाया जा रहा है। वहां से उन्हें उत्तरकाशी ले जाया जाएगा। दोनों शव की शिनाख्त उत्तरकाशी के पुरोला निवासी उपेंद्र सिंह (37) और कोलकाता के रिचर्ड मंडल (30) के रूप में हुई है। आपको बता दें कि शुक्रवार को 5 पर्वतारोहियों के शव नीचे लाये गये थे। दल के 2 सदस्य अब भी लापता हैं जबकि 2 जीवित सदस्यों का हर्सिल और उत्तरकाशी में इलाज चल रहा है। लापता पर्वतारोहियों के लिए तलाशी अभियान 12,000 फुट की ऊंचाई पर मौसम खराब होने के कारण रोक दिया गया है और मौसम के सुधरते ही इसे फिर शुरू किया जाएगा। लापता लोगों की पहचान पुरोला निवासी ज्ञान चंद (33) और कोलकाता निवासी सुकेन मांझी (43) के तौर पर हुई है।