March 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: कोविड-19 नए वेरिएंट को लेकर सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक

 1,624 total views,  2 views today

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी डीएम और अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कोविड-19 नियमों के पालन में कोई लापरवाही न बरती जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को सुरक्षित रखना हमारी सरकार की पहली प्रथमिकता है। सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स की जांच कराई जाएगी। इसके एक सप्ताह बाद दोबारा इसकी समीक्षा की जाएगी।

एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशंस पर रैंडम टेस्ट कराए जाएंगे

बैठक में सीएम धामी ने कहा ओमीक्रोन को लेकर हमनें बैठक की और इसकी शुरुआत हम लोग सबसे पहले कोरोना वॉरियर का RT-PCR टेस्ट से करेंगे। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशंस पर रैंडम टेस्ट किया जाएगा। एक हफ्ते बाद हम फिर से समीक्षा करेंगे। हमारा टार्गेट कोरोना टेस्टिंग बढ़ाना है। हम चाहते हैं कि 25 हजार टेस्टिंग हर दिन की जाएं। साथ ही लोगों से अपील है कि घबराएं नहीं। सभी से अनुरोध है कि मास्क पहने और जो प्रोटोकॉल है उसका पालन करें।