March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: सीएम धामी ने डॉ० समीर सिन्हा (IFS) द्वारा रचित पुस्तक का किया विमोचन

 2,272 total views,  2 views today

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  सीएम आवास में डॉ० समीर सिन्हा (IFS)  द्वारा रचित पुस्तक “Trading Wildlife across Borders: Implementing CITES in South Asia” का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि यह पुस्तक एक गंभीर विषय पर आधारित है।

जानवरों की अवैध तस्करी एवं व्यापार पर रोक लगाने की सख्त आवश्यकता है

“आज वन्य जीव संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाने के साथ ही जानवरों की अवैध तस्करी एवं व्यापार पर रोक लगाने की सख्त आवश्यकता है। प्रकृति से लोगों का जुड़ाव बढ़ेगा तो संरक्षण भी बढ़ेगा तथा प्रकृति के अंधाधुन दोहन पर रोक लगाई जा सकेगी” ।