उत्तराखंड: सीएम धामी ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का लिया जायजा

आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने
ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत व डीजीपी अशोक कुमार भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे। हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री श्री धामी ने रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी से जिले की स्थिति व यात्रा की भी जानकारी ली।

अतिवृष्टि से किसानों के हुए नुकसान का आकलन कर जल्द रिपोर्ट भेजे जाने के निर्देश दिए

इससे पहले मुख्यमंत्री श्री धामी ने सभी जिलाधिकारियों को अतिवृष्टि से किसानों के हुए नुकसान का आकलन कर जल्द रिपोर्ट भेजे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी चमोली एवं रुद्रप्रयाग को फोन कर निर्देश दिए कि यात्रा मार्गों पर फंसे यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।

सरकार द्वारा तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं

सीएम धामी ने इस दौरान कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में सेना के तीन हेलीकॉप्टर लगाये गए हैं। अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं।