3,514 total views, 2 views today
लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । पिछले दो दिन से मौसम अपना खूब कहर बरपा रहा है । इसके बावजूद अल्मोड़ा पुलिस निरन्तर मदद कार्यों में जुटी हुई है ।
200 पर्यटकों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई
आज 19 अक्टूबर को डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम नैनीताल से अल्मोड़ा कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि लेमन ट्री प्रीमियर मोहान रिसोर्ट कोसी नदी में काफी पानी आ जाने के कारण होटल चारों ओर से पानी घिर जाने के कारण होटल में रह रहे होटल स्टाफ के अतिरिक्त अन्य लगभग 200 पर्यटकों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई जो कि नैनीताल जनपद में है।
नाले में अत्यधिक पानी आ जाने के कारण नैनीताल पुलिस का आना संभव नहीं हो पाया
धनगढ़ी नाले में अत्यधिक पानी आ जाने के कारण नैनीताल पुलिस का आना संभव नहीं हो पाया। एसएसपी अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट के निर्देश पर थानाध्यक्ष भतरोजखान अनीश अहमद के नेतृत्व में पूरी पुलिस टीम द्वारा तत्काल होटल ट्री से होटल स्टाफ सहित सभी पर्यटकों को स्थानीय ग्रामीण युवकों के सहयोग से ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से मुख्य सड़क पर सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।
हो रही खूब प्रशंसा
सभी को रोडवेज के माध्यम से रामनगर की ओर भेजा गया है। पर्यटकों द्वारा जनपद पुलिस एवं उत्तराखंड पुलिस की खूब प्रशंसा की जा रही है।
More Stories
अल्मोड़ा: 40 दिवसीय सद्भावना यात्रा को लेकर
ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा क्रांति कुटीर में चर्चा का आयोजन किया गया
अल्मोड़ा : उत्तराखंड पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया में कुल 283 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग
अल्मोड़ा: सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे ने नगर में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता से की मुलाकात