March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नैनीताल: भारी बारिश के बीच अल्मोड़ा पुलिस द्वारा 200 पर्यटकों का किया गया सुरक्षित रेस्क्यू

लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । पिछले दो दिन से मौसम अपना  खूब कहर बरपा रहा है । इसके बावजूद अल्मोड़ा पुलिस निरन्तर  मदद कार्यों में जुटी हुई है ।

200 पर्यटकों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई

आज 19 अक्टूबर को डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम नैनीताल से अल्मोड़ा कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि लेमन ट्री प्रीमियर मोहान रिसोर्ट कोसी नदी में काफी पानी आ जाने के कारण होटल चारों ओर से पानी घिर  जाने के कारण होटल में रह रहे होटल स्टाफ के अतिरिक्त अन्य लगभग 200 पर्यटकों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई जो कि नैनीताल जनपद में है।

नाले में अत्यधिक पानी आ जाने के कारण नैनीताल पुलिस का आना संभव नहीं हो पाया

धनगढ़ी नाले में अत्यधिक पानी आ जाने के कारण नैनीताल पुलिस का आना संभव नहीं हो पाया। एसएसपी अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट के निर्देश पर थानाध्यक्ष भतरोजखान अनीश अहमद के नेतृत्व में पूरी पुलिस टीम द्वारा तत्काल होटल ट्री से होटल स्टाफ सहित सभी पर्यटकों को स्थानीय ग्रामीण युवकों के सहयोग से ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से मुख्य सड़क पर सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

हो रही खूब प्रशंसा

सभी को रोडवेज के माध्यम से रामनगर की ओर भेजा गया है। पर्यटकों द्वारा जनपद पुलिस एवं उत्तराखंड पुलिस की खूब प्रशंसा की जा रही है।