3,677 total views, 4 views today
एसएसपी प्रदीप कुमार राय अल्मोड़ा द्वारा दिये गये निर्देश पर दिनांक 12.06.2022 से 26.06.2022 तक प्रचलित “अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता पखवाडा”में आज दिनांक 23.06.2022 को थाना दन्या पुलिस द्वारा रा0 जू0 स्कूल, बागपाली में छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गयी तथा नशे से दूर रह कर अपने कैरियर पर ध्यान देने को प्रेरित किया गया, साथ ही नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई।
रानीखेत पुलिस ने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से बचने के लिए नशा न करने की अपील की
दिनांक 22/06/2022 को रानीखेत पुलिस द्वारा रानीखेत कस्बे में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के चलते कस्बा रानीखेत में जगह-जगह जाकर जनता को नशा न करने के लिए प्रेरित किया व नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराया। रानीखेत क्षेत्रान्तर्गत जगह-जगह ड्रग्स के प्रति जागरुकता वाले पंपलेट बांटे व चिपकाये गये । रोडवेज की बसों व कारों में भी नशा न करने के पंपलेट बाटे व चिपकाए गये । नशा न करने के लिए लोगों से अपील की गई ।
More Stories
उत्तराखंड: केदारनाथ पैदल मार्ग पर बच्चे की मौत पर मां ने उत्तराखंड सरकार से की मार्मिक अपील
उत्तराखंड: खेल दिवस पर होगा खेल छात्रवृति योजना का शुभारम्भ, जानें
नैनीताल: दो दिन से लापता युवक का गहरी खाई में मिला शव, परिवार में मचा कोहराम