उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम शीतकाल के लिए बंद हो गये है। इसी बीच धामों से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है।
दिए यह निर्देश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों के लिए यात्रा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में निर्देश देते हुए यह भी कहा कि इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए। साथ ही कहा कि इन शीतकालीन प्रवास स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम के होटलों में रूकने पर किराये में 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाए।