उत्तराखंड: नैनीताल- मसूरी में लागू हो कोविड कर्फ्यू, हाईकोर्ट ने दिए आदेश


उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आने लगी है। जिसके बाद अब उत्तराखंड में पर्यटक भी आने लगे हैं। वही नैनीताल और मसूरी में बढ़ते पर्यटकों की संख्या से हाईकोर्ट ने कोविड कर्फ्यू लगाने के आदेश दे दिए है।

हाई कोर्ट की फटकार के बाद नैनीताल और मसूरी जिले की पुलिस हुई सख्त-

कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बाद उत्तराखंड में पर्यटकों की आवाजाही होने लगी है। जिससे भीड़ बढ़ रही है। जिसके बाद हाई कोर्ट की फटकार के बाद नैनीताल और मसूरी जिले की पुलिस अब काफी सख्त हो गई है।

हाईकोर्ट ने कोविड कर्फ्यू लगाने के दिएआदेश-

नैनीताल और मसूरी में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के चलते हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए पर्यटन स्थलों पर तत्काल कोविड कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं।