1,009 total views, 2 views today
चंपावत से एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जहां ट्रेन में सफर के दौरान ठग ने एक पूर्व सैनिक को अपना शिकार बनाया। घर पहुंचने पर जब पीड़ित पूर्व सैनिक को ठगी का पता चला तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने फौरन पुलिस और साइबर सेल में घटना की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
1.65 लाख रुपये उड़ाए
जानकारी के मुताबिक बनबसा निवासी पूर्व सैनिक सेवानिवृत्ति के बाद गुजरात के जामनगर में प्राइवेट नौकरी करता है। वह छुट्टी लेकर घर आ रहा था। ट्रेन के सफर के दौरान उन्हें एक व्यक्ति का कॉल आया जिसने फोन अपडेट करने और ऐसा न करने पर मोबाइल फोन बंद होने की बात बताई। जिसके बाद व्यक्ति ने पूर्व सैनिक से फोन में आया हुआ ओटीपी नंबर मांगा। ओटीपी बताकर पूर्व सैनिक ने मोबाइल बंद कर दिया। जिसके बाद तीन दिन में कई बार हुए ट्रांजेक्शन में पूर्व सैनिक के खाते से 1.65 लाख रुपये उड़ाए गए हैं।साइबर सेल टीम मामले की जांच में जुट गई है।
More Stories
अल्मोड़ा: 12 अगस्त को बंद रहेगी बाजार,केवल ये दुकानें रहेंगी खुली
उत्तराखंड कोविड अपडेट : मिले 221नए संक्रमित, दो मरीजों की मौत
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज(10 अगस्त)…..कल प्रदेश की महिलाएं उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी…