उत्तराखंड: अज्ञात वाहन की टक्कर से नहर में जा गिरा ई-रिक्शा, एक की मौत, 3 घायल

काशीपुर: चैती चौराहे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा नहर में पलट गया। जिससे ई-रिक्शा सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य सवार घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बीएड की फाइनल वर्ष की छात्रा थी मृतका

मृतका की पहचान प्रीति( 21) पुत्री स्वर्गीय किशनलाल निवासी कुंडेश्वरी के रूप में हुई है। वह गाजियाबाद के एक कालेज में बीएड फाइनल वर्ष की छात्रा थी। प्रीति रविवार देर शाम गाजियाबाद से अपनी मां सुधा देवी के साथ काशीपुर आई।जिसके बाद वह दोनों ई-रिक्शा से अपने घर कुंडेश्वरी जा रहे थे। तभी चैती चौराहा स्थित महादेव नहर के पास किसी अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी और ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर महादेव नहर में पलट गई। जिससे प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।