पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद भी लोग नशे की चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रूद्रपुर से सामने आया है।
जाने पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात 11 बजे रोडवेज के सामने अंग्रेजी शराब की दुकान में खुलकर ग्राहकों को ओवररेट में शराब बेची जा रही थी। जिसकी पुष्टि बाजार चौकी पुलिस के गश्त पर हुई। इस पर पुलिस ने दुकान की विडियो बना ली और आबकारी अधिकारियों को काॅल किया, लेकिन पुलिस का फोन नहीं उठाया गया। जिसके बाद अब ऐसे में बाजार चौकी प्रभारी विनय मित्तल रिपोर्ट तैयार कर डीएम कार्यालय भेजने की तैयारी कर रहे हैं।