पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सभी राज्यों में इस कार्यक्रम की तैयारियां चल रही है। वही उत्तराखण्ड राज्य में भी आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें अब 15 अगस्त को हर घर में झंडा कार्यक्रम और सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
बढ़ चढ़कर इन आयोजनों में भाग ले रहे हैं लोग-
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़, साइकिल रैली, नशामुक्ति जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक, शिक्षण संस्थानों में निबंध प्रतियोगिता व पेटिंग प्रतियोगिता, स्वतंत्रता सेनानी स्थान भ्रमण, स्वच्छता व सैनिटेशन कार्यक्रम, खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं।