October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: यहां भाजपा नेता को साढ़ू ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस में दी तहरीर


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां काशीपुर में एक भाजपा व व्यापारी ने अपने साढ़ू पर उसके साथ गाली-गलौच करने व उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

भाजपा नेता ने पुलिस में साढ़ू के खिलाफ दी तहरीर-

जानकारी के अनुसार मोहल्ला कटरामालियान निवासी व्यापारी व भाजपा नेता राजकुमार यादव पुत्र बनारसी दास यादव ने पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसमें भाजपा नेता ने बताया कि उनकी नगर निगम रोड पर लालमन दास छेदा दास के नाम से किराना स्टोर है। बीती 22 दिसम्बर की सायं करीब 6 बजे जब वह दुकान पर थे। तभी आवास विकास निवासी उनका साढ़ू उनकी दुकान पर आया। और मां बहन की गालियां देने लगा। जिसमें यह भी कहा गया कि साढूं व उसकी मां पूर्व में भी दुकान पर आकर इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं।

जांच में जुटी पुलिस-

भाजपा नेता ने अपने साढ़ू से अपनी जान व माल का खतरा बताया है। जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!