उत्तराखंड: रूद्रप्रयाग पंहुचे मशहूर भजन गायक हंसराज रघुवंशी, भगवान त्रियुगीनारायण से लिया आशीर्वाद, शूट किया भजन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग में स्थित भगवान त्रियुगीनारायण के‌ धाम मशहूर भजन गायक हंसराज रघुवंशी पंहुचे।

जल्द रिलीज होगा भजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह यहां शिव पार्वती विवाह स्थल में अपनी पत्नी के साथ पंहुचे और वैवाहिक जीवन के लिए भगवान त्रियुगीनारायण से आशीर्वाद मांगा। भजन गायक रघुवंशी ने कहा कि उनकी मनोकामना पूर्ण होने के बाद वह पुन: इस पवित्र स्थान पर अपनी पत्नी कोमल के साथ पहुंचे। उन्होंने भगवान त्रियुगीनारायण को लेकर भजन भी शूट किया है। जल्द ही यह भजन दर्शकों के बीच आयेगा।