April 18, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: प्रदेश में 1 दिसम्बर से 2 माह का चलेगा एक विशेष अभियान, ईनामी और वांछित अपराधियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही

प्रदेश में अपराध नियंत्रण के लिए अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए 1 दिसम्बर से 2 माह का एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत दर्ज सभी अभियोगों के अभियुक्तों की अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी।

ईनामी और वांछित अपराधियों के विरुद्ध होगी कार्यवाही

इसके साथ ही अभियान में ईनामी और वांछित अपराधियों के विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश को अपराध और अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस कटिबद्ध है।

कार्यों पर रखी जाएगी निगरानी

इस अभियान में पुलिस अधीक्षक से लेकर थाना प्रभारी तक अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कार और कार्य में शिथिलता बरतने वालों व असफल रहने वालों पर कार्यवाही भी की जाएगी।