उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में चंपावत के लोहाघाट स्थित छमनिया चौड़ में उत्तराखंड का पहला गर्ल्स स्पोर्ट्स काॅलेज बनने जा रहा है।
प्रदेश की बालिकाओं को खेल में आगे बढ़ाने के लिए खास उद्देश्य
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए राजस्व विभाग ने 500 नाली भूमि खेल विभाग को हस्तांतरित कर दी है। पेयजल निर्माण इकाई स्पोर्ट्स ने कालेज की डीपीआर बना ली है। यह गर्ल्स स्पोर्ट्स काॅलेज 184 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। शासन से डीपीआर को अनुमति मिलने के बाद बजट दिया जाएगा। बजट मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। इस काॅलेज में प्रवेश पाने के लिए बालिकाओं का चयन ट्रायल होगा।