उत्तराखण्ड: चारधाम यात्रा शुरू करने के लिए, प्रयास में जुटी सरकार:- सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही सरकार चारधाम यात्रा शुरू करने का रास्ता निकलेगी । उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू न होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है ।

चारधाम यात्रा का मामला न्यायलय के विचाराधीन है

शुक्रवार को एक जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा का मामला न्यायलय के विचाराधीन है । ऐसे में सरकार जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू करने का प्रयास कर रही है इसके लिए रास्ता निकाल रही है ।

बिलों में छूट

मुख्यमंत्री ने रैली में  श्रीनगर को नगर निगम बनाने और पंचपीपल से लेकर श्रीनगर तक डबललेन बाईपास बनाने  का ऐलान किया । उन्होंने कहा कि  श्रीनगर में बिजली की हाईटेंशन लाइनों को भूमिगत किया जाएगा। नगर निगम की अवस्थापना सुविधाओं के लिए जल्द धनराशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि, नगर में जो पानी के मीटर लगे हुए हैं, उनके बिलों में भी छूट दी जाएगी।