March 28, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: किसान परिवारों के मेधावी बच्चों को नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी सरकार

 2,250 total views,  6 views today

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने शुक्रवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में विभागीय समीक्षा में निर्माण लिया कि किसान परिवारों के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार नकद पुरस्कार देगी। सुबोध उनियाल ने बताया कि पुरस्कार के लिए तीन श्रेणियां बनाई गईं हैं। हर जिले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और ग्रेजुऐशन स्तर से एक-एक मेधावी बालक- बालिका का चयन किया जाएगा। जिन्हें नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

उन किसानों के बच्चों के लिए प्रोत्साहन राशि जो इनकम टैक्स के दायरे से हैं बाहर

आपको बता दें कि यह प्रोत्साहन राशि केवल उन किसान परिवारों के बच्चों के लिए है, जो इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते।पीएम किसान सम्मान निधि की तरह ही एमपी, एमएलए, निकाय, पंचायतों के अध्यक्ष, मेयर आदि के बच्चे प्रोत्साहन राशि के लिए पात्र नहीं होंगे। प्रोत्साहन राशि के लिए तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। इन श्रेणियों के अंतर्गत हाईस्कूल स्तर पर पांच हजार, इंटरमीडिएट स्तर पर आठ हजार और ग्रेजुएशन स्तर पर 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिलों में डीएम की अध्यक्षता में कृषि, शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समिति पात्र छात्रों का चयन करेगी।