March 21, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: सैन्यधाम सम्बंधी उच्च स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई

 1,740 total views,  2 views today

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  की अध्यक्षता में सोमवार को सीएम कैम्प कार्यालय में सैन्यधाम सम्बंधी उच्च स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सैन्यधाम के लिए चरणबद्ध कार्ययोजना बनाई जाय और अन्य राज्यों में बने शहीद स्मारकों का भ्रमण भी किया जाय।

शौर्य व पराक्रम का प्रतीक होगा

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा, कि सैन्यधाम का स्वरूप सैनिकों के शौर्य व पराक्रम का प्रतीक होगा। उन्होंने अधिकारियों को शहीद सम्मान यात्रा अक्टूबर से शुरू करने व इसके लिए जल्द रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के सम्मान में यह भव्य आयोजन होगा। इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए जन सहयोग लिया जायेगा। किसी भी आयोजन को सफल बनाने में समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है”

यह लोग रहे मौजूद

बैठक में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी
, मुख्य सचिव डॉ. एसएस.संधु समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।