उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में बीते कल बुधवार को एक सड़क दुघर्टना में चार लोगों की मौत हो गई।
चालक की तलाश जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहारदून में बुधवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार ने अपना तांडव मचाया। जब देहरादून के राजपुर रोड के साईं मंदिर के पास सड़क पर पैदल चलने वालों को एक कार सवार ने कुचल दिया। बताया जा रहा है कि कार ने पहले तो चार मजदूरों को जो सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, उन्हें ही कुचल दिया। इसके बाद सड़क किनारे दो और लोगों को भी तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं हादसे के बाद आरोपी कार सहित फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी मिली है कि मर्सिडीज कार चंडीगढ़ नंबर की है।