उत्तराखंड: आइआइएम के छात्रों ने बनाई खास डिवाइस, जंगली जानवरों के आहट से करेगा अलर्ट

उत्तराखंड राज्य की प्राकृतिक सुंदरता हर किसी को अपनी ओर खींच लाती है। लेकिन उत्तराखंड राज्य में रोजगार की सबसे बड़ी समस्या भी है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में पलायन होता है। जो यहां की सबसे बड़ी समस्या है। वही उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में जानवरों के हमले के खौफ से भी लोग यहां से पलायन कर रहे हैं। इसी के चलते आइआइएम एग्जीक्यूटिव एमबीएम के छात्रों ने एक खास डिवाइस बनाया है। 

यह खास डिवाइस ग्रामीणों को अलार्म के माध्यम से करेगा अलर्ट-

एमबीएम के पांच छात्रों ने मिलकर खास डिवाइस बनाया है। इस टीम में गौरव टीएचडीसी में जनसंपर्क अधिकारी, राहुल जोशी उप प्रबंधक ऋषिकेश टीएचडीसी, सिद्धार्थ कौशिक उप प्रबंधक टीएचडीसी कोटेश्वर, तनुज राणा उप प्रबंधक टीएचडीसी टिहरी, अपूर्व कुमार उप प्रबंध कोटेश्वर टीएचडीसीआइएल शामिल हैं। यह डिवाइस ग्रामीणों को जंगली जानवरों की आहट भर से अलार्म के माध्यम से अलर्ट कर देगा। यह डिवाइस इंफ्रारेड तकनीक के आधार पर काम करेगा।

कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी उपयोगी-

यह डिवाइस जानवरों के खतरे से आपको बचाएगा और कोरोना महामारी में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के लिए यह डिवाइस इस्तेमाल किया जा सकता है।