उत्तराखंड: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने महिला पर डाला तेजाब

रूड़की: मंगलौर में दहेज की मांग कर रहे ससुरालियों ने मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को बंधक बनाकर उसके ऊपर तेजाब डाल दिया। तेजाब के हमले में विवाहिता ने अपना चेहरा तो बचा लिया लेकिन उसका हाथ बुरी तरह झुलस गया।

शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया गया

टांडा भनेड़ा गांव निवासी मोहम्मद अलीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी बहन अमरीन की शादी मार्च 2020 में गढ़ी देवबंद निवासी शाहिद के साथ की थी। शादी में अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज से खुश नहीं हुए और कुछ दिनों बाद ही ससुरालियों द्वारा बहन का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया जाने लगा। उनका कहना है कि ससुरालियों ने उनसे चार बार में सवा दो लाख रुपये और ले लिए लेकिन इसके बाद भी वे दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। विरोध करने पर उनकी बहन के साथ मारपीट और गालीगलौज करने लगे। तंग आकर विवाहिता मायके आ गई। कुछ दिन बाद पंचायत बुलाई गई, जिसमें ससुरालियों ने माफी मांगी और विवाहिता को ले जाने की बात कही। पंचायत ने उन्हें भविष्य में दहेज की मांग नहीं करने की चेतावनी देते हुए विवाहिता को ससुराल वापस भेज दिया गया।

हत्या की साज़िश रच रहे थे ससुराली

मोहम्मद अलीम ने बताया की 3 अक्टूबर की रात आठ बजे के आसपास गांव के किसी शख्स ने मायके पक्ष को सूचना दी कि विवाहिता को ससुरालियों ने बंधक बनाकर रखा है और हत्या की साजिश रच रहे हैं। मायके पक्ष के लोग ससुराल में पहुंचे तो विवाहिता को बंधक बनाकर रखा गया था। वहां पहुंचे मायके पक्ष के लोगों से भी मारपीट का आरोप है। उन्होंने बताया कि विवाहिता के मुंह पर तेजाब डालने की कोशिश की गई, विवाहिता ने हाथ आगे कर दिया। इससे उसका हाथ बुरी तरह जल गया। किसी तरह मायके वालों ने विवाहिता को मुक्त कराया और पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि पति शाहिद, ससुर साजिद, सास शाहीन, देवर मुफीद, मुजीबउर रहमान और ननद नाहिद के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज, दहेज उत्पीड़न और तेजाब डालने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।