उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज, कोरोना के कुल 13 नए मामलें दर्ज किये । अब तक पूरे राज्य में 7402 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गयी है।
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी
पुरे प्रदेश में अब तक, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 343897 हो गया है वहीँ कोरोना की जंग में 330280 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं । अब पूरे राज्य में एक्टिव केस की संख्या 146 हो गयी हैं । आज 7 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर गये ।
जिलों में आये इतने केस
हरिद्वार में 1, चमोली 1, उत्तरकाशी 4, देहरादून में 7 नये संक्रमित मिले हैं ।