2,521 total views, 2 views today
उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज, कोरोना के कुल 20 नए मामलें दर्ज किये गए। अब तक पूरे राज्य में 7389 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गयी है।
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी
पुरे प्रदेश में अब तक, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 343187 हो गया है वहीँ कोरोना की जंग में 329415 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं । अब पूरे राज्य में एक्टिव केस की संख्या 319 हो गयी हैं । आज 28 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर गये ।
जिलों में आये इतने केस
हरिद्वार 4, चंपावत 3, अल्मोड़ा 3, नैनीताल 2, देहरादून 1, चमोली 4, उत्तरकाशी 1, बागेश्वर 2 नये मामलें आये ।
More Stories
मां सिद्धिदात्री को समर्पित है नवरात्रि का नवां और आखिरी दिन , सभी देवतागण के तेज से उत्पन्न हुआ रूप है अत्यंत दिव्य
UPI से पेमेंट करने वालों के लिए जरूरी खबर, 01 अप्रैल से देना होगा यह शुल्क
चीतों का बढ़ा कुनबा: कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आई चीता सियाया ने 04 शावकों को दिया जन्म