6,307 total views, 2 views today
उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज, कोरोना के कुल 10
नए मामलें दर्ज किये । अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 156 हो गयी है । कोरोना के चलते अब तक 7411 लोगों की जान चली गई हैं ।
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी
अब राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344421 हो गया है । जिनमें 330677 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं । आज 27 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए ।
जिलों में आये इतने केस
पौड़ी गढ़वाल 3, देहरादून 5, पिथोराग्ढ़ में 2 नये संक्रमित मिले हैं ।
More Stories
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)
हल्द्वानी: दो अलग -अलग मामलों में 252 ग्राम के साथ दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार