2,627 total views, 2 views today
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह, के निर्देशन में माननीय न्यायालय में लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है ।
गिरफ्तार किया गया
इसी क्रम में थाना गंगोलीहाट से उ0नि0 विजय कुमार व का0 राकेश सिंह द्वारा धारा- 60 आबकारी अधि0 से सम्बन्धित वारण्टी सोनू कुमार निवासी पतारवाड़ा गंगोलीहाट को दिनांक- 13.09.2021 को उसके घर से गिरफ्तार किया गया, तथा इसी क्रम में कोतवाली डीडीहाट से उ0नि0 बसन्त टम्टा व का0 चन्दन सिंह द्वारा, मा0 न्यायालय से जारी mv act से सम्बन्धित गैर जमानती वारण्ट में उमेश बोरा पुत्र गोविन्द सिंह नि0 सिटौली डीडीटाट को डीडीहाट से गिरफ्तार किया गया । जिन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
More Stories
उत्तराखंड: दो पक्षों के बीच हुए पथराव के चलते पुलिस ने छह लोगों पर मुकदमा किया दर्ज
मां सिद्धिदात्री को समर्पित है नवरात्रि का नवां और आखिरी दिन , सभी देवतागण के तेज से उत्पन्न हुआ रूप है अत्यंत दिव्य
UPI से पेमेंट करने वालों के लिए जरूरी खबर, 01 अप्रैल से देना होगा यह शुल्क