रुड़की: रूड़की निवासी एक नाबालिग युवती को प्रेमी और उसका साथी भगा कर ले गया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण समेत अनेक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री 22 नवंबर को सुबह करीब नौ बजे के आसपास घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने युवती के मित्रों और रिश्तेदारों से पूछताछ की पर उसका कुछ पता नहीं चला। देर रात एक युवक ने आकर बताया कि उसने किशोरी को दो युवकों के साथ जाते देखा था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण की धाराओं में विशाल और मन्नु निवासी रुड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तलाश कर रही है। तीनों के फोन नंबर के आधार पर लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।