उत्तराखंड में सर्दी सुबह-शाम जारी है। जिसके बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव होने वाला है। बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी हुआ है। शादी का सीजन भी शुरू हो गया है।
शादियों के लिए उत्तराखंड में बुकिंग शुरू
वहीं उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन बढ़ रहा है। दूसरे देशों और राज्यों में रहने वाले युवा जोड़े हिमालय की वादियों में सात फेरे लेने के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। जिसमें ऋषिकेश, देहरादून, औली, नैनीताल, मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा और रामगढ़ जैसे इलाके डेस्टिनेशन वेडिंग के क्षेत्र में नई पहचान बना रहे हैं। इन दिनों में शादी के मुहूर्त भी है। जिसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है।
बड़ी संख्या में उत्तराखंड आ रहे पर्यटक
इस संबंध में नैनीताल, अल्मोड़ा, मसूरी और औली समेत त्रियुगीनारायण में शादी करने वाले लोग लगातार संपर्क कर बर्फबारी होने की जानकारी ले रहे हैं।