उत्तराखंड से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। देहरादून में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानें पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार चौकी हर्रावाला क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को गूलरघाटी में नदी में नहाने गए 4 बच्चों में से 2 बच्चों की डूबकर मौत हो गई। इस संबंध में बालावाला चौकी प्रभारी कमलेश गौड़ ने बताया कि सैनिक कॉलोनी निवासी 11-12 वर्ष के चार बालक शुक्रवार को पास में ही जीरो प्वाइंट नहाने गए थे। शाम करीब सात बजे दो घर आए और अपने परिजनों को बताया कि उनके दो दोस्त अंशुल कठैत और शुभम असवाल निवासी सैनिक कॉलोनी नदी में बह गए हैं। जिस पर लोगों ने आसपास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। देर रात उनके कपड़े नदी किनारे पड़े मिले तो परिजनों को चिंता हुई। मौके पर रायपुर पुलिस और एसडीआरएफ को भी बुला लिया गया।
निकाले शव-
देर रात तक चलाए गए सर्च अभियान में दोनों बच्चों के शव एसडीआरएफ द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद नदी से निकाले गए।