उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
सीरियल मर्डर केस के 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने सीरियल मर्डर केस के 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को दो साल बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनामी बदमाश को मंडी हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है। याद हुसैन निवासी खेड़ी खुर्द ने अपने साथियों के साथ मिलकर 21 मई 2021 को खेड़ी खुर्द में चार लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी। मृतकों में जहीर हसन ,मोहमद कैफ, सहजन आलम और हुसैन अहमद निवासी खेड़ी खुर्द का नाम शामिल था। जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।