October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

नैनीताल के अमन सावरी ने आइलैंड चोटी की फतह, यह है अगला लक्ष्य, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के नैनीताल के 22 वर्षीय अमन सावरी ने नेपाल की 6189 मीटर ऊंची आइलैंड चोटी की ‘इमजा टी एस इ’ चोटी को फतह करके लौट गया है।

जानें अगला लक्ष्य-

अमन के सफल होकर लौटने पर उनकी मां ने उनका स्वागत केक काटकर किया‌। जिसके बाद अमन सावरी ने विश्व की सबसे ऊंची एवेरेस्ट समेत हिमालय की अन्य चोटियों को फतह करने की ठानी है।‌ अब उनका अगला उद्देश्य इसी खुम्भू वैली के दूसरे पहाड़ चढ़ना है. जिसमें एवेरेस्ट भी आता है। यह उनका अगला लक्ष्य है।

error: Content is protected !!