May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

हल्द्वानी: फेसबुक में हुआ प्यार, प्रेमी संग भागने के लिए घर से चुराए लाखों के गहने, गिरफ्तार

 3,728 total views,  2 views today

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यह खबर हल्द्वानी के वनभूलपुरा से सामने आई है। यहां पुलिस ने अपने ही घर से सात लाख रुपये के गहने चुराकर अपने प्रेमी को देने वाली युवती को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार किया है।

जानें पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार लाइन नं. 15, आजाद नगर, हल्द्वानी निवासी मुन्नी बेगम (75 वर्ष) पत्नी स्व0.मौ. हनीफ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ अपने मकान के नीचे वाले हिस्से में अपनी तलाकशुदा पुत्री रुमा नाज के साथ रहती हैं। बीती 3 मई को रात्रि सोते समय उसकी पुत्री रुमा नाज द्वारा रोज की भांति उसे शुगर व अन्य बिमारियों की दवाई दी, जिसके बाद उसे गहरी नींद आ गयी।अगले ही दिन वह अपनी दिनचर्या में लग गई। थोड़ी देर में देखा कि कमरे में उसका बक्सा जिसमें कुछ नकद, दो सोने के कान के कुंडल, एक सोने की हाथ की अंगूठी व कई जरुरी कागजात आदि थे वह बक्सा वहां ‌नही था। उसे अपनी बेटी पर शक हुआ।

चोरी का सामान बरामद-

वहीं पुलिस ने जांच शुरू की। पूछताछ के दौरा रुमा नाज ने बताया कि उसका बॉयफ्रेंड आदिल ने उससे फेसबुक व व्हाटसअप के माध्यम से दोस्ती कर उससे शादी करने की बात कहकर उसे अपने घर का सामान चोरी करने के लिये तैयार किया था। उसने भी अपने बॉयफ्रेंड की बातों में आकर सुबह अपने घर से चोरी की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है।