उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में डालनवाला थाना क्षेत्र के माडल कॉलोनी में तेज रफ्तार बाइक चला रहे युवक ने दूध लेने जा रही महिला को टक्कर मार दी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना-
जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम करीब पांच बजे शक्ति सिंह की पत्नी रेनू डेयरी से दूध लेने जा रहीं थीं। तभी तेज रफ्तार बाइक ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला के दोनों हाथ टूट गए। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के बाद महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं बाइक सवार मौके से फरार है।
मुकदमा दर्ज-
इस संबंध में परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी है। घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया, जो गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश कर रही है।
More Stories
नैनीताल: यातायात व्यवस्था होगी बेहतर, बनेंगे चार वनवे पुल, इतनी धनराशि मंजूर
उत्तराखंड: UKPSC ने इस परीक्षा का भर्ती कार्यक्रम जारी किया, देखें
उत्तराखंड: बाघ का आतंक, महिला को बनाया निवाला