उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में लगातार ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिस पर अब पुलिस ने सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों को ठगने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।
फरार आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार सोनू पुंडीर निवासी हिरनबाड़ा ने सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों के साथ ठगी की। जिस पर लोगों ने उसके खिलाफ पुलिस में तहरीर दी थी। तब से सोनू फरार चल रहा था। इस बीच पुलिस को पता चला कि सोनू पुंडीर 2017 में सेना में भर्ती हुआ था और दो साल बाद सेना ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। तभी से पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस उसकी तलाश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर मंगलौर पुलिस ने आरोपी को रुड़की स्थित रामनगर कचहरी के पास से गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।