उत्तराखंड: प्रतियोगी परीक्षाओं में अब 2 घंटे की समय अवधि हो सकती है डेढ़ घंटा तय, पढ़िए पूरी खबर

आज पूरा देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर प्रकोप के विकराल तांडव के भय से बाहर नहीं निकला है। आज हालात धीरे धीरे ठीक हो तो रहे हैं लेकिन लोगो में इसकी दहशत अभी भी बनी हुई है। कोरोना के कहर ने सभी पर अपना खुब सितम ढाया है। कोरोना के चलते सरकारी नौकरी की तैयारियां कर रहे युवाओं को भी काफी नुकसान हुआ है। वही उत्तराखण्ड से प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी खबर सामने आई है।

लिखित परीक्षाओं के समय में हो सकता है बदलाव-

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लिखित परीक्षाओं का समय अब 2 घंटे का न होकर डेढ़ घंटा तय हो सकता है।

तीन पालियों की परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा आयोग-

अब एक दिन में तीन पालियों की परीक्षा कराने के मकसद से आयोग परीक्षा अवधि कम करने की तैयारी कर रहा है। जिसके लिए आयोग के बोर्ड में प्रस्ताव रख दिया गया है। जिस पर जल्द निर्णय किए जाने की उम्मीद है।