March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय एक बार फिर से एमबीए, एमसीए व पर्यटन से संबंधित पाठ्यक्रमों को करेगा संचालित

 3,816 total views,  2 views today

हल्द्वानी: बुधवार को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को 21वीं विद्याशाखा परिषद की बैठक में पर चर्चा हुई, बैठक में चर्चा हुई कि विश्वविद्यालय एक बार फिर से एमबीए, एमसीए व पर्यटन से संबंधित पाठ्यक्रमों को संचालित करेंगा ।इसके लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) में आवेदन कर दिया किया गया है। अब स्वीकृति का इंतज़ार है ।

कोर्स ऑनलाइन स्वयं पोर्टल के माध्यम से संचालित किए जाएंगे 

इसके अलावा बैठक में यह भी तय हुआ कि कंप्यूटर विज्ञान व सूचना प्रौद्योगिकी विद्याशाखा के तहत संचालित सर्टिफिकेट इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, सर्टिफिकेट ई-गवर्नेंस और साइबर सिक्योरिटी पाठ्यक्रम ऑनलाइन स्वयं पोर्टल के माध्यम से संचालित किए जाएंगे  । इसके अलावा कंप्यूटर फॉरेंसिक पाठ्यक्रम स्वयं पोर्टल के माध्यम से मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (मूक) के रूप में विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा।

यह लोग रहे उपस्थित

कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि सबको आसानी से उच्च शिक्षा उपलब्ध हो सके, इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे है।  बैठक में विद्या परिषद के सदस्य प्रो. बीएस पठानिया, प्रो. डीपी सकलानी, प्रो. जेएस रावत व प्रो. एलके सिंह ने ऑनलाइन भागीदारी की। प्रो. अभय सक्सैना, प्रो. आरसी मिश्रा, प्रो. एचपी शुक्ला, प्रो. दुर्गेश पंत, प्रो. गिरजा पांडेय, प्रो. अखिलेश कुमार नवीन, डा. रेनू प्रकाश व डा. मंजरी अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।