कोरोना संक्रमण के हर दिन आ रहे मामलों से एक बार फिर संकट खड़ा हो गया है। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी से सामने आया था। जहाँ राजकीय मेडिकल कॉलेज की 5 छात्राओं में कोरोना के लक्षण मिले थे। जिसके बाद 2 और एमबीबीएस की छात्राओं में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
2 छात्राओं में और हुई कोरोना की पुष्टि-
राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की 5 छात्राएं मंगलवार कोरोना पॉजिटिव आई थीं। जिसके बाद उन्हें बीसी जोशी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को 2 और छात्राएं कोरोना पॉजिटिव आ गईं है। उनको भी बीसी जोशी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि के लिए उनकी जांच रिपोर्ट बाहर भेजी जाएगी।