March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: पीएम मोदी ने कोविड 19 के दृष्टिगत देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की, दिए ये निर्देश

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने आज COVID19 के दृष्टिगत देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत वर्चुअल माध्यम से जुड़े। बैठक के बाद सचिवालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी ने निर्देश दिए कि COVID पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार का पूर्णतः अनुपालन करवाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को अस्पतालों का फायर सेफ्टी ऑडिट करने के भी निर्देश दिये।

12-14 वर्ष के आयु के बच्चों में Vaccination की गति में और तेजी लाए जाने की आवश्यकता है

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना की संभावित लहर के दृष्टिगत अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं हो और पर्याप्त मैन पावर हो। टेस्ट ट्रैक एवं ट्रीटमेंट पर विशेष फोकस रखा जाए। उन्होंने राज्य में टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि 12-14 वर्ष के आयु के बच्चों में Vaccination की गति में और तेजी लाए जाने की आवश्यकता है। टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि हमें सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों के साथ कोविड पर नियंत्रण रखना होगा।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु , अपर मुख्य सचिव,  राधा रतूड़ी, सचिव  राधिका झा, अपर सचिव  सोनिका, प्रो. दुर्गेश पंत भी मौजूद रहे।