1,042 total views, 2 views today
रूड़की: डाॅक्टर से दवा लेकर घर जा रहे मां-बेटे को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपित अभी भी फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
यह है पूरा मामला
मुंडलाना गांव निवासी रिजवान और उसकी मां 1 नवंबर को चिकित्सक के यहां लेकर मोटरसाइकिल से घर की ओर आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में गांव के रहने वाले तीन आरोपितों सन्नी, मोंटी और आदि ने उसे घेर लिया। इस दौरान रिजवान ने मोटरसाइकिल को भगाना चाहा, लेकिन आरोपितों ने उस को चारों ओर से घेर कर फायरिंग कर दी। जिससे रिजवान की मां को गोली लग गई और रिजवान को छर्रे लग गए। हादसे में मां बेटे दोनों घायल हो गए। दोनों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में मां को ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में फरार अन्य दो आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
More Stories
अल्मोड़ा में राज्य कर से 58 फीसद राजस्व में हुई बढ़ोत्तरी, कर विभाग द्वारा प्रत्येक माह सुनी जाएगी व्यापारियों की समस्या, जानें
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज (30 जून, गुरुवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2079)
अल्मोड़ा: प्रख्यात पुरातत्ववेत्ता स्वर्गीय डाॅ.जगत पति जोशी की पत्नी ने मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने का किया प्रस्ताव