पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा दैनिक कर्तव्यों के साथ-साथ विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जा रहा है ।
उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रौशन किया
इसी क्रम में IBBF (Indian Body Building Federation) के अन्तर्गत उत्तराखण्ड बॉडीबिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन (UKBBFA) तथा कुमाऊँ बॉडीबिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन (KBBFA) द्वारा दिनाँक- 13.11.2021 को जनपद नैनीताल में आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में जनपद पिथौरागढ़ में नियुक्त उत्तराखण्ड पुलिस के जवान, आरक्षी रनवीर कम्बोज पुत्र श्री महंगा कम्बोज, निवासी- ग्राम हरिपुरा तह0 गदरपुर जनपद उधमसिंहनगर ने मिस्टर कुमाऊं में चौथा स्थान एवं मिस्टर उत्तराखण्ड में छठा स्थान प्राप्त कर उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रौशन किया ।
आरक्षी रनवीर कम्बोज के पिताजी श्री महंगा कम्बोज भी वर्तमान में उत्तराखण्ड पुलिस में हेड कानि0 के पद पर जनपद चम्पावत में कार्यरत हैं ।
पुलिस लाईन में जिम ट्रेनर के रुप में नियुक्त हैं
आरक्षी रनवीर कम्बोज वर्तमान में जनपद पिथौरागढ़ के पुलिस लाईन में जिम ट्रेनर के रुप में नियुक्त हैं, जो BULLS GYM PITHORAGARH में जिम ट्रेनर श्री दीवान सिंह खोलिया से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं तथा आगामी 06 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाले मिस्टर इण्डिया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड पुलिस की ओर से भी प्रतिभाग करेंगे। जिम ट्रेनर श्री दीवान सिंह खोलिया, मिस्टर एशिया, मिस्टर वर्ल्ड व अन्य बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं, इनके द्वारा प्रतिवर्ष जनपद पिथौरागढ़ से युवाओं को ट्रेनिंग देकर विभिन्न बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं हेतु तैयार किया जाता है ।
युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा दिनाँक- 16.11.2021 को पुलिस कार्यालय में आरक्षी रनवीर कम्बोज को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । आरक्षी रनवीर कम्बोज द्वारा प्राप्त की गई इस उपलब्धि से युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी तथा वह नशे से दूर रहकर शारीरिक व्यायाम की तरफ अपना ध्यान केन्द्रित करेंगे ।