2,238 total views, 2 views today
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इगास (बूढ़ी दिवाली) पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। हालांकि इगास पर्व 14 नवंबर रविवार के दिन है, इसलिए आदेश में इगास पर्व पर आगामी 15 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है। 15 नवंबर को प्रदेश के समस्त शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक शासकीय और अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, विद्यालयों में इगास पर्व के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश अवकाश रहेगा। इस दिन केवल बैंक, कोषागार, उप कोषागार खुले रहेंगे।
दिवाली के 11 दिन बाद मनाया जाता है इगास पर्व
दिवाली के 11 दिन बाद पहाड़ में इगास(बूढ़ी दिवाली) मनाया जाता है। मान्यता है कि भगवान राम के लकां विजय कर अयोध्या पहुंचने की सूचना पहाड़ में 11 दिन बाद मिली थी। इसीलिए दिवाली के 11 दिन बाद इगास मनाया जाता है।
More Stories
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मार्च, गुरुवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2080)
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला के तृतीय दिवस में गुणवान शिक्षक के विभिन्न आयामों पर की गई चर्चा
अल्मोड़ा: घर की गैलरी में घुसा तेंदुआ, बन्दर समझकर मारा डंडा