May 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: सैनिक स्कूल ने शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, जाने कौन कर सकता है आवेदन

 5,299 total views,  2 views today

उत्तराखंड से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है। शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवा अपनी कड़ी मेहनत के बल पर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। जी हां शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है।

सैनिक स्कूल ने शिक्षक भर्ती का निकाला नोटिफिकेशन-

नैनीताल घोड़ाखाल के सैनिक स्कूल ने शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें नोटिफिकेशन के अनुसार, स्कूल ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 1 पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।

4 जुलाई है आवेदन की अंतिम तिथि-

जिसमें आवेदन करने की आखिरी तिथि 4 जुलाई 2021 है। इसके लिए उम्मीदवार बिना देरी किए सैनिक स्कूल की आफिसीयल वेबसाइट (aissee.nta.nic.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 35 साल के बीच होने चाहिए। इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 4 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

जाने कौन कर सकता है आवेदन-

इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंग्लिश लिटरेचर में बैचलर्स डिग्री और बी.एड की डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार सीटीईटी (CTET) और एसटीईटी (STET) के भी योग्य होना चाहिए।

क़्या रहेगा वेतन-

जिसमें टीजीटी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल -7 के तहत 44,900 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।