उत्तराखंड: सड़क हादसे में कांग्रेस की दिग़्गज नेता व पूर्व प्रत्याशी मालती विश्वास के बेटे की मौत, अन्य साथी घायल


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एक सड़क हादसे में कांग्रेस की दिग्‍गज नेता के बेटे की मौत हो गई। यह लोग गुरुवार सुबह इनोवा कार से रुद्रपुर की ओर आ रहे थे।

भीषण सड़क हादसा-

जानकारी के अनुसार यह हादसा रुद्रपुर-हल्द्वानी हाईवे पर टांडा जंगल के पास हुआ। जब ट्रक से कार की टक्‍कर हो गई। इस हादसे में कांग्रेस की दिग्‍गज नेता और विधानसभा चुनाव में पार्टी से टिकट की मजबूत दावेदार मालती विश्‍वास के बड़े बेटे शिवम विश्‍वास की मौत हो गई। वही अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सुशीला तिवारी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।