उत्तराखंड: विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ, कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को निशुल्क मिलेंगी यह पुस्तकें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा नौ से 12वीं तक के लिए यह जरूरी अपडेट है।

मिलेगा लाभ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा नौ से 12वीं तक के सामान्य, पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें प्रदान किए जाने के लिए 54.72 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इससे राज्य के हजारों छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा।