उत्तराखंड : बाजार गई युवती हुई गायब, युवक ने दी थी धमकी

काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने एक युवक पर अपनी बेटी को डरा धमकाकर जबरन ले जाने का आरोप लगाया है। व्यक्ति का कहना है कि युवक कुछ दिन पूर्व उनके घर आकर बेटी को जान से मारने की धमकी देकर गया था

यह है पूरा मामला

कटोराताल चौकी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 21 नवम्बर को दोपहर करीब तीन बजे उसकी बेटी बाजार गई थी। तब से वह घर वापस नहीं लौटी। व्यक्ति ने एक युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व गौरव कुमार पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी पुरानी दिल्ल रामसुख कैम्प ताजपुर, उनके घर आया था। इस दौरान गौरव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और यह भी कहा कि वह उनकी बेटी को गायब कर देगा। व्यक्ति ने गौरव पर उनकी बेटी को डरा धमकाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए बेटी को जान का खतरा बताया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है।