March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट, गैस एजेंसी एवं इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले को झारखंड से किया गिरफ्तार

दिनाँक- 8/06/2021 को शिकायतकर्ता द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में दी गई तहरीर के आधार पर धर्मेश जोशी तथा अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट, गैस एजेंसी एवं इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपये हड़प लेने तथा पैंसा वापस मांगने पर उन्हें सामाजिक रूप से प्रताड़ित करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में मु0अ0सं0-109/2021 धारा- 420/406/506/120 B भा0द0वि0 व धारा-3 UPID एक्ट पंजीकृत किया गया था ।
जिस सम्बन्ध में तीन अभियुक्त गणों क्रमशः धर्मेश जोशी पुत्र स्व0 भवानी दत्त जोशी, निवासी- भदेलवाड़ा ( एंचोली) पिथौरागढ़,कमलेश सिंह पुत्र श्री गोविन्द सिंह, निवासी- आठ गाँव सिलिंग महर खोला जिला पिथौरागढ़ एवं तनुजा जोशी पत्नी श्री जगदीश पुनेठा, निवासी- सिलपाटा कोतवाली पिथौरागढ़, को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया है ।

पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत के बाद सफलता हासिल हुई

तथा पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, मुकदमे में नामजद शेष अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, जिस पर उ0नि0 हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम एवं एस0ओ0जी0 द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए अभियुक्त गणों के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर चैकिंग/छापेमारी करते हुए दिनाँक- 13.11.2021 को उपरोक्त मुकदमे में नामजद एक और अभियुक्त पंकज शर्मा पुत्र गरीबन शर्मा, उम्र- 31 वर्ष निवासी- खड़कोट पिथौरागढ़, को ग्राम झरीखुर्द थाना हुसैनाबाद जिला पलामू (राज्य झारखण्ड) से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त पंकज शर्मा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था तथा वर्तमान में नक्सलवाद क्षेत्र झारखण्ड में छिपा हुआ था जिसे पकड़ने में पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत के बाद सफलता हासिल हुई । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को ट्रांजिट रिमाण्ड हेतु मा0 न्याया0 S.D.J.M पलामू, डाल्टनगंज (झारखण्ड) में पेश किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त का 48 घण्टे का ट्रांजिट रिमाण्ड स्वीकृत किया गया जिसे दिनाँक- 15.11.2021 को जनपद पिथौरागढ़ लाया गया ।

गिरफ्तारी  टीम में शामिल आधि0 /कर्म0 गण:-

उ0नि0 हीरा सिंह डांगी- चौकी प्रभारी चण्डाक, कोतवाली पिथौरागढ़,  कानि0 178 ना0पु0 मनमोहन भण्डारी- एस0ओ0जी, कानि0 54 ना0पु0 जरनैल सिंह- कोतवाली पिथौरागढ़ शामिल  रहे।