उत्तराखंड: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट का कार्य वर्ष 2024 तक होगा पूरा, 125 किमी रेल लाइन पर बनेंगे 12 स्टेशन व 17 टनल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। जल्द ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट का कार्य पूरा हो जाएगा।

2024 तक पूरा हो जाएगा प्रोजेक्ट-

देहरादून, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट का कार्य वर्ष 2024 तक पूरा हो जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में तेजी लाने के लिए जो भी मदद की जरूरत होगी, सरकार की ओर से मुहैया कराई जाएगी। 

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर 12 स्टेशन व 17 टनल बनेंगे-

जिसमें 125 किमी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर 12 स्टेशन व 17 टनल बनाये जा रहे हैं। जिसके लिए मार्च 2024 तक इस रेल लाइन निर्माण को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।